रिपोर्टर राजू कुमार
अतरौलिया क्षेत्र बढनपुर सहकारी गन्ना समिति बूढनपुर में आज सामान्य निकाय डेलीगेट का चुनाव समिति के 9 डायरेक्टर क्षेत्र के कुल 47 वार्ड में सकुशल संपन्न हुआ। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही है। चुनाव अधिकारी तहसीलदार बुढनपुर अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि आज सुबह 8:00 बजे से डेलीगेट पद के लिए 47 वार्डों में जहां एक से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन किया था वहां चुनाव शुरू हुआ और 3:00 बजे तक मतदान कराया गया। बुढ़नपुर गन्ना समिति क्षेत्र में कुल 339 डेलीगेट वार्ड है जिसमें से 292 वार्डो पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। उन्होंने बताया कि प्रबंध समिति का चुनाव जो 9 डायरेक्ट क्षेत्र के लिए 16 अक्टूबर को संपन्न होगा और फिर 17 अक्टूबर को सभापति का चुनाव कराया जाएगा। सचिव बुढनपुर अशोक सिंह ने बताया कि चुनाव के लिए सारी तैयारी पहले से ही पूरी की जा चुकी है चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ ।आज चुनाव के दौरान क्षेत्राधिकारी बुढनपुर किरणपाल सिंह समेत सुरक्षा के लिए थानाध्यक्ष कप्तानगंज, थानाध्यक्ष अहिरोला, थानाध्यक्ष अतरौलिया की फोर्स मौजूद रही। चुनाव का कार्य तहसील बुढ़नपुर के लेखपाल एवं गन्ना समिति के कर्मचारियों द्वारा संपन्न कराया गया। चुनाव के दौरान काफी गहमा गहमी का माहौल रहा। लोग अपने-अपने प्रत्याशियों को जीतने के लिए सुबह से ही जी जान लगा दिए थे इस दौरान दो अलग-अलग भाजपा एवं सपा का खेमा बना हुआ दिखाई पड़ा।जहा से लोग अपने-अपने प्रत्याशियों को जीतने का दावा करते नजर आए