संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले के थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम समडीह से विगत माह इंटर मीडिएट में पढ़ने वाली घर से गायब युवती का शव गांव के बगल जनपद आजमगढ़ सीमा में एक तालाब से बरामद हुआ है। अपहृत छात्रा की हत्या कर शव को हाथ पैर बांध कर और शव के साथ पत्थर का टुकड़ा बांधकर आजमगढ़ सीमा के ग्राम पकड़डीहा स्थित एक तालाब में फेंका गया था। गांव के किसान सिंचाई कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने तालाब में उतराती महिला का शव देखा और इसकी सूचना थाना अतरौलिया को दिया और पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर जब शिनाख्त कराने का प्रयास किया तो बगल के गांव से गायब छात्रा के परिजन भी पहुंच गए और मृतका की शिनाख्त माह भर पहले गायब अपनी बेटी निधि गौतम के रूप में किया। बिगत 29 दिसंबर से गायब छात्रा की खोजबीन करने में राजेसुल्तानपुर पुलिस नकामयाब रही जबकि पुलिस ने छात्रा के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में राजेसुल्तानपुर पुलिस ने गांव के युवक दुर्गेश कुमार को बाइक चोरी के आरोप में 10जनवरी को जेल भेज चुकी है। परिजन किसी अनहोनी की आशंका मे पुलिस अधीक्षक ,मुख्यमंत्री,आदि उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर किसी अनहोनी की आशंका जताई थी और पुलिस से अपनी पुत्री की बरामदगी की मांग करते रहे लेकिन पुलिस गायब छात्रा का पता लगाने में विफल रही।। अपहृत छात्रा का शव माह भर बाद तालाब से बरामद होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्यत्र परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी रामबहादुर सिंह ने बताया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा वहीं थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर संतकुमार सिंह ने बताया कि मृतक छात्रा के पिता अनिल की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है दर्ज मुकदमें में धारा बढ़ाई जाएगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का पर्दाफाश करना पुलिस की प्राथमिकता है किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।