राज्यसभा सांसद डा.संगीता बलवंत ने जमानिया में महाजनसंपर्क एवं सदस्यता ग्रहण कराया
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर /11 सितंबर से बीजेपी सदस्यता अभियान का महाजनसंपर्क अभियान शुरू की है, जिसमें पार्टी के नेता घर-घर जाकर लोगों को बीजेपी के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे है इसके तहत राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने आज जमानिया विधानसभा के नगर और गावों में जनसंपर्क करके लोगो को सदस्यता ग्रहण कराया।राज्यसभा सांसद ने कहा कि सदस्यता अभियान के तहत आज नगरपालिका जमानिया के वार्ड नंबर 13 और ग्राम हेतिमपुर, शाहपुर लठिया एवं कालनपुर में ग्रामवासियों से जनसंपर्क कर के भाजपा की सदस्यता दिलायी गई।देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश को बड़ा लक्ष्य दिया गया है,बीजेपी को अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में पहला पीएम और पहला राष्ट्रीय अध्यक्ष देने वाले यूपी को तीन करोड़ नए सदस्य बनाने का जिम्मा दिया है।पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिम्मेदारी के साथ अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए घर-घर जा कर सदस्य बना रहे हैं।