आजमगढ़ जहां-जहां शहीद स्मारक पार्क है वहां वहां के प्रांगण के आसपास के विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी जी के आदेश क्रम में पूरे जनपद में जहां-जहां शहीद लोगो की मूर्ति लगी है वहां वहां ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा रोड के आसपास के स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है सरकार के आवाहन पर कचरा मुक्त जनपद बनाना है आज दिनाक 8 अगस्त 2024 को ग्राम पंचायत महाराजपुर में शहिद महेंद्र कुमार अपअध्याय जी के मूर्ति के आसपास पूरे प्रांगण को मूर्ति की धोते हुए हुए घास की कटाई करते हुए झाड़ू लगाते हुए एंटी लारवा का छिड़काव करते हुए इस समय जो तरह-तरह का रोग का प्रकोप चल रहा है उससे निदान पाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि संचारी रोग का बढ़ावा ना हो उसे निदान पाया जाए ग्राम पंचायत महाराजपुर में साफ सफाई करते हुए जिला अध्यक्ष सीपी यादव जिला महामंत्री ओंकार नाथ वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया सेक्टर प्रभारी अनिल मौर्य सेक्टर प्रभारी अभय चौहान सभाजीत यादव गिरधर मौर्य तूफानी प्रजापति छोटेलाल कुसुम उर्मिला आदि लोग मौजूद रहे।
