अंबेडकर नगर जिले के लोकसभा चुनाव के बाद रिक्त हुई कटेहरी सीट से भीम निषाद लगातार विधानसभा क्षेत्र मे जन संपर्क करने में जुटे हुए हैं। कटेहरी के विधायक लालजी वर्मा लोकसभा अंबेडकर नगर से सांसद निर्वाचित हो चुके हैं जो कि कटेहरी से समाजवादी पार्टी के विधायक थे। भीम निषाद ने बताया कि सुल्तानपुर से मुझे लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया गया था लेकिन चुनाव से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री रामभुवाल निषाद को प्रत्याशी घोषित कर दिया और मुझे आश्वस्त किया कि कटेहरी से उपचुनाव आपको लड़ना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आश्वासन के बाद से ही मै कटेहारी विधान सभा में उपस्थित रहकर घर घर पहुंच कर समाजवादी पार्टी की नीति और नीयत से लोगों को जागरूक कर रहा हूं और मुझे जनता का अपार सहयोग मिल रहा है। भीम निषाद ने बताया कि उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी मतों से जीत दिलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के पीडीए के नारे को साकार करूंगा। बता दें भीम निषाद अति पिछड़े वर्ग दलित समाज एवं अल्पसंख्यकों मे अपनी गहरी पैठ रखते हैं। उन्होंने कहा आने वाले विधान सभा उप चुनाव मे समाजवादी पार्टी को वह मजबूत करेंगे। भीम निषाद लगातार कटेहरी विधान सभा में उपस्थित रहकर दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यक समुदाय को पीडीए से जोड़कर अलग पहचान बनाने में व्यस्त हैं जिन्हें बताया जा रहा है कि क्षेत्र की जनता भी अपना विधायक चुनने के लिए तैयार है। अब देखना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आदेश कब तक प्राप्त होता है, इस सीट के अन्य दावेदार भी लगे हुए हैं।
Home / BREAKING NEWS / कटेहरी सीट से भीम निषाद लगातार कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में सघन जन संपर्क करने में जुटे
Check Also
22 को महिलाएं दिखाएंगी दमखम :लालसा भारद्वाज
🔊 पोस्ट को सुनें 22 को महिलाएं दिखाएंगी दमखम :लालसा भारद्वाज प्रमोद सिन्हा गाज़ीपुर /आज …