Breaking News

पेंशनभोगी के लिए सूचना 

प्रमोद सिन्हा 

 

गाजीपुर 07 जून, 2024 वरिष्ठ कोषागार गाजीपुर ने पेंशन आहरित कर रहें समस्त पेंशनभोगियों को सूचित किया है कि आयकर विभाग के रेगुलेशन के अनुसार समस्त पेंशनभोगी अपने पैन नम्बर को अपने आधार कार्ड से आयकर विभाग की साइट पर अपने घर के निकटतम् किसी भी जनसेवा केन्द्र अथवा टी०आर०पी० सेन्टर पर जा कर लिंक करा लेवें। अन्यथा की दशा में आयकर विभाग के गाइड लाईन के अनुसार पैन नम्बर को आधार कार्ड से लिंक न कराने की स्थिति में आयकर देयता होने की दशा में आयकर की कटौती देय कर का दुगुना अथवा 20 प्रतिशत की दर से कटौती करने का प्राविधान है। साथ ही अवगत कराना है कि आयकर अधिनियम 1961 की धारा-192 के अनुसार, महालेखाकार उ०प्र० के आडिट दल द्वारा उठाई गयी आपत्ति के अनुपालन में कोषागार गाजीपुर से पेंशन आहरित कर रहें समस्त पेंशनभोगी को आयकर विभाग द्वारा निर्गत गाइड लाइन के दृष्टिगत ऐसे पेंशनभोगी जो प्रतिमाह रूपया 60,000/- से अधिक पेंशन भुगतान प्राप्त कर रहे है, वे नियमानुसार आनुपातिक रूप से पेंशन पर देय आयकर देयता की कटौती प्रतिमाह नियमित पेंशन से अवश्य रूप से कटौती कराना सुनिश्चित करेl

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही भीड़, धान का उठान नहीं होने से किसानों को हो रही परेशानी

मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही भीड़, धान का उठान …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow