चुनाव सम्बंधित सूचना
प्रमोद सिन्हा
गाजीपुर 28 मई, 2024 जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने 75- गाजीपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थीयों को पत्र प्रेषित कर मतदान टोली प्रस्थान के संबंध मे सूचित किया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद मे 75-गाजीपुर एवं 72 बलिया (आंशिक) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान दिनांक 01.06.2024 एवं मतगणना दिनांक 04.06.2024 को सम्पन्न होगी। मतदान सम्पन्न कराने हेतु निम्न स्थलों से मतदान टोलियां दिनांक 31.05.2024 को प्रातः 07.00 बजे से निर्धारित मतदेय स्थलों के लिए उपलब्ध कराये गये वाहन से प्रस्थान करेगी, जिसमें 373-जखनियां (अ0जा0), राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई0टी0आई0), 374- सैदपुर (अ0जा0), पी0जी0कालेज, गोराबाजार, 375-गाजीपुर, न्यू स्टेडियम ग्राउंड (आर0टी0आई0), 376- जंगीपुर, न्यू स्टेडियम ग्राउंड (आर0टी0आई0), 377- जहूराबाद, स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय, 378- मोहम्मदाबाद, रामलीला मैदान, लंका, 379- जमानियां, राजकीय पालिटेक्निक कालेज से प्रस्थान करेंगी।