अखिलेश यादव की रैली में गई महिला की हुई मौत
प्रमोद सिन्हा 
गाज़ीपुर /समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की जिला मुख्यालय पर हुई जनसभा में शामिल होने गई सादात थानाक्षेत्र के मखदुमपुर निवासिनी विवाहिता की भीषण गर्मी के कारण मौत हो गयी ।इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया । परिजन आनन फानन में शव को लेकर घर आ गए और मृतका रीता के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए । जानकारी के मुताबिक मखदुमपुर निवासी सुभाष यादव गुजरात के अहमदाबाद में किसी मिल में मजदूरी का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है । सोमवार को गाजीपुर में आयोजित रैली में सपा मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा थी । जिसमें शामिल होने के लिए गांव के प्रधान प्रतिनिधि मुजीब अहमद ने सुभाष की पत्नी 45 वर्षीय रीता देवी व उसकी जेठानी परमिशा देवी को बस से गाजीपुर के सभा स्थल आरटीआई मैदान ले आया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार वहां रैली में रहने के दौरान भीषण गर्मी के कारण रीता यादव की तबियत अचानक से बिगड़ गई और वो जनसभा स्थल पर ही अचेत होकर गिर गयी । रैली खत्म होने के बाद परिजन और साथ आए ग्रामीण उसे लेकर बाहर आये और वहां उसे पानी पिलाया , लेकिन पानी पीने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी । जिसके बाद वो उसे बस से लेकर सैदपुर आये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । तब चिकित्सालय में साथ गए लोग लाश को लेकर उसके घर चले गए । घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया । परिजन उसके शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में जुट गए ।बता दें कि मृतका अपने पीछे एक पुत्री 17 वर्षीय आरती व दो पुत्र आठ साल के अजय व नौ साल के विजय को छोड़ गई है । उसकी मौत के बाद सभी अपनी मां के शव से लिपटकर बिलख रहे थे । उनका रो-रोकर बुरा हाल था । वही 27 मई को हुई जनसभा में सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के समर्थन में अखिलेश यादव की जनसभा के बाद वापसी में बस में हुई महिला की मौत जो की महिला मखदुमपुर की रहने वाली थी इस बात की जानकारी सपा के लोगो को हुई तब मृतक महिला के घर जाकर सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने दुख जताया और ₹10 हजार की आर्थिक मदद की तो वही सैदपुर विधायक अंकित भारती ने भी ₹5000 रुपए की मात्र आर्थिक मदद किया है ।
Public News Center Online News Portal