अम्बेडकर नगर न्यूज सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हो रहा है आयोजन कथा में उमड़ी भक्तों की भीड़।
संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले जनपद गोरखपुर के अंतर्गत ग्राम सभा मोहम्मदपुर माफी, जगतबेला में चल रही भव्य एवं सुंदर कथा। अयोध्या धाम से पधारी परम पूजनीय कथा व्यास अखिलेश्वरी शुक्ला जी के द्वारा कराया जा रहा है सभी भक्तों को कथा का रसपान। कथा के आयोजक सूर्यभान सिंह के द्वारा कराया जा रहा है सुंदर कथा का आयोजन। आपको बता दें कि सात दिवसीय श्रीमद् भागवत संगीतमई कथा की यजमान कुमारी देवी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया है। यह सुंदर भव्य कथा 2 अप्रैल से शुरू हुई है और 8 अप्रैल को महाप्रसाद अर्थात विशाल भंडारे का है आयोजन। चारों धाम की यात्रा करने के बाद हो रहा है यह भव्य आयोजन।हिंदू रीति रिवाज परंपराओं के अनुसार चारों धाम अर्थात गया ठाकुर द्वारा करने का बड़ा ही महत्व माना जाता है। अयोध्या धाम से पधारी परम पूज्य अखिलेश्वरी शुक्ला के द्वारा अपने सुंदर मुखारविंद के द्वारा कराया जा रहा है सभी भक्तों को निरंतर कथा का रसपान। प्रत्येक दिन देखा जाए तो हजारों की भीड़ इस सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा में लोगों का आवागमन निरंतर हो रहा है। वरिष्ठ युवा समाजसेवी राहुल सिंह निरंतर पूरे कथा में भ्रमण शील होकर सभी आगंतुकों का दे रहे काफी ध्यान। वरिष्ठ समाजसेवी राहुल सिंह के कार्यों की लोग कर रहे हैं जमकर प्रशंसा । कथा की यजमान वरिष्ठ समाजसेवी राहुल सिंह की दादी कुमारी देवी हैं। उक्त कथा में बड़े ही विधि – विधान के साथ संपन्न हो रहा है यह सात दिवसीय श्रीमद् भागवत संगीतमई कथा।