अतरौलिया। अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में लगी आग, एक बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर हुई खाक।
राजू कुमार
बता दे कि थाना रविवार दोपहर क्षेत्र के देहुला सरकार गांव स्थित एक गेहूं की खेत में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से लगभग एक बीघा पककर तैयार हुई गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। स्थानीय लोगों के अथक प्रयास की बदौलत किसी तरह आग की लपटों पर नियंत्रण पाया गया लेकिन तब तक एक बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनवर पुर गांव निवासी उमाशंकर तिवारी का खेत जिसको अतरौलिया निवासी त्रिभुवन यादव पुत्र रामप्रीत यादव कई वर्षों से अधिया पर लेकर बुवाई जुताई करता था। रविवार अचानक गेहूं की फसल में आग लगने से पीड़ित का भारी नुकसान हुआ ।पीड़ित त्रिभुवन यादव ने बताया कि यह खेत अधिया पर लेकर बुवाई जुताई करते थे पूरा खेत 28 विस्सा था जिसमें गेहूं की फसल बोई गई थी और इस समय फसल पूरी तरह से पककर तैयार हो चुकी थी। अज्ञात कारणों से लगी इस आग में लगभग 25हज़ार का भारी नुकसान हुआ है। बता दे कि इन दिनों अगलगी की घटनाएं जनपद में प्रतिदिन घटित हो रही है वहीं तेज पछुआ हवा की वजह से आग की लपटो ने तेजी से बढ़ना शुरू कर दिया और पीड़ित का और भारी नुकसान हुआ ।