खाद्यान योजना के अंतर्गत वितरण हेतु नई मशीन का ट्रायल
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर /आज दिनांक 7 अप्रैल को प्रधानमंत्री गरीबकल्याण योजना के अंतर्गत मोहल्ला मियांपुरा कोयलाघाट मे राशन वितरण हेतु ऐज़ाज अहमद की दुकान मे राशन वितरण हेतु उपलब्ध नई मशीन द्वारा रैंडमलीउपभोक्ता को अनाज वितरण हेतु प्रशिक्षण किया गया साथ ही उपभोक्ता को अनाज वितरण हेतु ट्रायल
नई मशीन द्वारा की गयी lमशीन की गुणवत्ता की जाँच के क्रम मे ऐज़ाज अहमद ने बताया की उक्त मशीन का सीधा सम्बन्ध वेटिंग मशीन से होगा जिससे उपभोक्ता को राशन मे घटतौली की शिकायत का मौका नहीं मिलेगा मशीन शासन द्वारा उपलब्ध कराया गयाl रैंडमली जाँच के समय मोहल्ले के सम्मानित उपभोक्ता भी उपस्थित रहेl