Breaking News
Home / Azamgarh News / ठेकमा ब्लॉक सभागार में नारी शक्ति बंदन गोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ठेकमा ब्लॉक सभागार में नारी शक्ति बंदन गोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन


ठेकमा ब्लॉक सभागार में नारी शक्ति बंदन गोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आजमगढ़। नारी शक्ति वंदन गोष्टी का आयोजन विकास खण्ड ठेकमा सोमवार को हुई।विकास खण्ड ठेकमा के सभागार में खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह के अध्यक्षता और ब्लॉक मिशन प्रबंधक डॉ. अभिषेक कुमार के कुशल मंचीय संचालन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ठेकमा के समस्त समूह सखियों और आंगनवाड़ी कार्यकत्री का नारी सशक्तिकरण, महिला प्रधानता और नेतृत्व से संबंधित गोष्ठी रखी गई। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद व लोकसभा लालगंज से भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर भी प्रतिभाग की। इन्होंने नारी स्वालंबन, स्वरोजगार हेतु स्व प्रयास से सबंधित प्रेरक तथ्यों से अवगत कराया ताकि नारियां शसक्त और मजबूत बन सके। साहित्यकार डॉ. अभिषेक कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा की समूह की दीदियां इतनी समृद्ध शसक्त मजबूत हो गई है की देश के ऊपरी सदन संविधान के अनुसूची 80 में उल्लेखित विशेष प्रावधानों के तहत राज्यसभा में मनोनित हो सकती है इतनी वह काबिल सामर्थ्य हो गई है। आगे उन्होंने बताया की विकास खण्ड ठेकमा में समूह सदस्यों के बच्चो के लिए उच्च शिक्षा हेतु महाविधालय की स्थापना हो एवम एक ठोस उद्योग नीति की स्थापना हो जहां हजारों समूह की महिलाओं को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रोजगार मिल सके। खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने बताया की महिलाएं समाज के मुख्य धारा से जुड़ कर एक नई कीर्तिमान रच रही है। मौके पर बरदह मंडल अध्यक्ष ब्रजेश राय सहित उमाकांत तिवारी, बिनोद राय, अनिल राय, अनिल राय, प्रमोद राय सहित सैंकड़ों समूह की महिलाएं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जहानागंज खण्ड में निकला पथ संचलन

🔊 पोस्ट को सुनें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जहानागंज खण्ड में निकला पथ संचलन सोमवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow