आजमगढ़ कमिश्नरी आयुक्त कार्यालय डीडी पंचायत के आदेश के क्रम में सहायक विकास अधिकारी पंचायत के आदेश अनुसार कमिश्नरी कार्यालय के पूरे प्रांगण की साफ सफाई की गई।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा हटाते हुए झाड़ू लगा कर दवा का छिड़काव कर घास की कटाई की गई। विदित हो कि इस समय जो मच्छर जनित रोग का प्रकोप चल रहा है उससे निदान पाने के लिए जगह-जगह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिससे कि संचारी रोग को बढ़ावा न मिल सके और उससे निदान पाया जाए। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सरकार के आदेश अनुसार साफ सफाई किया जा रहा है मेरा जनपद स्वच्छ रहे मेरा प्रदेश स्वच्छ रहे इसी नारे के साथ साफ सफाई करते हुए संचारी रोकथाम नियंत्रण के तहत आज दिनांक 21 मार्च 2024 को संचारी रोकथाम नियंत्रण के तहत स्वच्छता अभियान चलाते हुए आज के सफाई अभियान में जिला अध्यक्ष सीपी यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया सेक्टर प्रभारी वीरेंद्र कुमार सेक्टर प्रभारी अभय चौहान विनोद कुमार महेंद्र कुमार बरकतउल्ला जगरोपण पाल मुन्ना चौहान सरोज हरनाथ अरविंद सिरमोद अब्दुल भारत शशिकांत आदि लोग मौजूद रहे।