मुठभेड़ में 50,000 का इनामिया गैंगस्टर एवं शराब माफिया गिरफ्तार
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खांजहापुर सैदपुर मार्ग के खांजहापुर में बीती रात 12:30 बजे पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामिया गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार इनामिया गाजीपुर, आजमगढ़ और वाराणसी में अवैध शराब करोबार करता था। दो साल से उसके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। अमित कुमार निषाद उर्फ मैयालाल पुत्र राम बधाई उर्फ बैजू निवासी ग्राम पटना थाना खानपुर जनपद गाजीपुर गाजीपुर, आजमगढ़ और वाराणसी में अवैध शराब करोबार करता था। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि वह बाइक से शाहगंज से गाजीपुर जा रहा है। फूलपुर कोतवाली प्रभारी शशिचन्द चौधरी हमराही के साथ उसका पीछा किए। इस बीच वह शाहगंज आजमगढ़ मार्ग छोड़कर खांजहापुर चौक से सैदपुर मार्ग ओर मुड़ गया। कुछ दूर जाने पर पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। उसके पास से 315 बोर तमंचा, 3 जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद हुआ है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जबाबी कार्यवाही में उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। जिससे वह घायल हो गया। फूलपुर सीएचसी पर प्राथिमक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त आजमगढ़, गाजीपुर और वाराणसी में अवैध शराब का कारोबार करता था। उसके ऊपर दो साल पहले 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उसके खिलाफ धारा 307 आईपीसी 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उसके पास से सुपर स्प्लेंडर बाइक भी बरामद की गई है। वह दो साल पहले थाना मेहनगर से गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही हुई थी जिसमे वह फरार चल रहा था।