आजमगढ़ में मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिसमें हवाई पट्टी मनोरी सुहेलदेव विश्वविद्यालय का उनके द्वारा निरीक्षण किया जाना है। इसे देखते हुए जनपद के जिला अधिकारी के आदेश के अनुसार जिला पंचायत राज अधिकारी की देखरेख में हवाई पट्टी से सेहदा, भंवरनाथ मंदिर, करतालपुर चौराहे, बवाली मोड, बेलइसा मंडी, छतवारा बाजार जहानागंज तक रोड के दोनों पटरी पर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा पॉलिथीन एकत्रित करते हुए बोरी में भर कर उचित स्थान पर रखी गई तथा रोड की पटरी से कचरा हटाते हुए झाड़ू लगा कर संचारी रोकथाम नियंत्रण के तहत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा सरकार की मन्शा के अनुरूप साफ सफाई करते हुए आसपास के दुकानदारों को जागरुक करते हुए कि आप लोग कपड़े के थैला का प्रयोग करिए और स्वच्छता के प्रति जागरुक करते रहिये। इसी क्रम में आज साफ सफाई की गई। आज के सफाई अभियान में जनपद के जिला अध्यक्ष सीपी यादव, जिला महामंत्री ओंकारनाथ वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार यादव ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रताप यादव सेक्टर प्रभारी राजबहादुर चौधरी अनिल मौर्य वीरेंद्र कुमार बृजेश यादव महेश यादव रामाश्रय कुमार सुनील यादव बलवंत यादव मोहम्मद असलम कमलेश कुमार जागृति प्रसाद श्री कृष्णा यादव रवि प्रकाश नर्मदा गौड़ अशफाक रियाजुद्दीन 200 सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
