हत्या के प्रयास मे वांछित अभियुक्त को गंभीरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
गंभीरपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त अंकुर यादव पुत्र जनार्दन यादव को शनिवार की सुबह लगभग 7:00 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के सुरजनपुर गांव निवासी पूजा सिंह पत्नी विशाल सिंह गंभीरपुर थाने में 1 मार्च को तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया था कि रानी की सराय थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर गांव निवासी अंकुर यादव पुत्र जनार्दन यादव 29 फरवरी की रात्रि में मेरे घर पर आकर प्रेम प्रसंग की बात को लेकर अपनी स्विफ्ट गाड़ी से गेट पर टक्कर मारते हुए व असलहा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी । तहरीर के आधार पर गंभीर को पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक ज्ञान प्रकाश यादव द्वारा की जा रही थी विवेचना मे साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा में धारा 307 की बढ़ोतरी की गई। शनिवार की सुबह लगभग 7:00 बजे थाना के उप निरीक्षक ज्ञान प्रकाश यादव मुकदमा से संबंधित वांछित अभियुक्त ग्राम ईश्वरपुर थाना रानी की सराय निवासी अंकुर यादव 25 वर्ष पुत्र जनार्दन यादव को मुहम्मदपुर भिटिया तिराहे से एक अवैध असलहा, कारतूस व स्विफ्ट कर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Public News Center Online News Portal