त्यौहार के मद्दे नज़र रखते हुऐ पीस कमेटी की बैठक आयोजित
प्रमोद सिन्हा 
गाज़ीपुर /जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्योहार गंगा दशहरा, बकरीद एवं रथयात्रा के दृष्टिगत पुलिस लाइन गाजीपुर सभागार कक्ष में पीस कमेटी की मीटिंग की गई। इस मीटिंग में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु तथा संभ्रांत नागरिकगण मौजूद थे। मीटिंग में महोदय द्वारा त्योहारों के दृष्टिगत लोगों की समस्याएं सुनी गई और उनसे संवाद किया गया तथा आगामी त्योहारों को सरकार के गाइड लाइंस के साथ सकुशल शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने के लिए सभी से अपील की गई। महोदय द्वारा लोगों से यह अपील की गई कि गर्मी को देखते हुए सभी लोग एक एक पौधे को गोद ले एवं त्योहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिये पर्याप्त तैयारी करके त्योहार मनाये और अपरिहार्य परिस्थितियों मव तत्काल सूचना दें जिससे उसका निस्तारण किया जा सके। उक्त मीटिंग में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, समस्त उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, राजस्व व अन्य विभाग के विभिन्न अधिकारीगण एवं शांति समिति के विभिन्न पदाधिकारीगण उपस्थित रहे l
Public News Center Online News Portal