आजमगढ़ संचारी रोकथाम नियंत्रण के तहत जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश के क्रम में जनपद के सभी विकासखंड में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा जगह-जगह साफ सफाई की गई तथा सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया गया । जिससे कि संचारी रोग का बढ़ावा ना हो उसे निदान पाया जाए। दिनांक 2 मार्च 2024 को सहायक विकास अधिकारी पंचायत महोदय जी के आदेश क्रम में देखरेख में ग्राम पंचायत लच्छीरामपुर में नई कॉलोनी में शुभम सिंह पंचायत विभाग के पटेल सहायक के घर से रोड के दोनों पटरी पर पॉलिथीन एकत्रित करते हुए घास की कटाई करते हुए नाली की सफाई करते हुए झाड़ू लगाते हुए शुभम सिंह जी के देखरेख में रोड के दोनों पटरी पर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सरकार के आदेश अनुसार सम्मानित साथियों द्वारा माता और बहनों द्वारा जगह-जगह साफ सफाई किया जा रहा है आज के सफाई अभियान में जिला अध्यक्ष सीपी यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया सुनील यादव रामबचन कमलेश कुमार जागृति प्रसाद बबीता जान मोहम्मद रियाजुद्दीन मोहम्मद असलम लीलावती जितेंद्र चौधरी श्री कृष्णा यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Check Also
मां पीतांबरा कोल डिपो एवं बिल्डिंग मटेरियल का हुआ भव्य शुभारंभ ।
🔊 पोस्ट को सुनें रिपोर्टर राजू कुमार अतरौलिया बता दे की क्षेत्र के गनपतपुर मिश्रौलिया …