अम्बेडकर नगर
शिव प्रतिष्ठात्मक महारुद्र यज्ञ में शिव महापुराण कथा सुनने को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र में मनुष्य के महापापों को जो क्षण भर में नाश कर दे उन्ही को रुद्र कहते हैं शिव पुराण कथा भव बंधन से मुक्त करती है। विकास खण्ड़ अंतर्गत ग्रामसभा कल्यानपुर के प्राचीन काली माता मंदिर परिसर में सप्ताह भर चलने वाली शिव प्रतिष्ठात्मक महारुद्र यज्ञ में शिवमहा पुराण कथा सुनाते हुए कथा व्यास काशी से पधारे वेदांताचार्य रामनरायण मिश्र ने कही। ग्राम कल्यानपुर में भव्य शिव मंदिर का निर्माण संपन्न होने के बाद मन्दिर में शिव मूर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा एवं रुद्र महायज्ञ अनवरत रूप से चल रहा है जहां प्रत्येक दिन 2बजे से शाम 6बजे तक शिवपुराण कथा व्यास जी सुनाते हैं । 25 फरवरी तक चलने वाली शिव प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ मे क्षेत्रीय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग रही है और क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। रुद्र महायज्ञ के चौथे दिन यज्ञ स्थल पर शिव पुराण कथा सुनने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भूमि विकास बैंक के निदेशक यमुना प्रसाद चतुर्वेदी के साथ सैकड़ों लोग पहुंचे और कथा का अमृतपान किया। इस दौरान आयोजक मंडल के मुख्य सदस्य श्रीप्रकाश पाठक, पूर्व प्रधान अरुण कुमार तिवारी, डा अनिल कुमार तिवारी, कृपाशंकर तिवारी व सुरेन्द्र तिवारी,राधेश्याम तिवारी, कन्हैया यादव, बलराम गौतम, सुदर्शन गोंड, रवि प्रकाश तिवारी, रामसेवक मौर्य, शैलेन्द्र कन्नौजिया, सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद रहे। महायज्ञ में मुख्य ज्ञागिक आचार्य पण्डित रामनरायन मिश्र काशी के वैदिक आचार्य के साथ संगीत देने वाले हिमांशु तिवारी, आलोक व गायक योगी प्रति दिन अपराह्न में शिव महापुराण का संगीतमयी प्रवचनसुना रहे हैं जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है।