अतरौलिया: पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने पूर्व मंत्री को सौंपा ज्ञापन
राजू कुमार की रिपोर्ट
बता दे कि अतरौलिया विधानसभा से कई बार विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव को क्षेत्र के युवाओं ने ज्ञापन सौंप कर यह मांग उठाई कि स्थानीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव विधानसभा में उनके मुद्दे को उठाएं। अभ्यर्थियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा होने से कुछ समय पहले ही लीक हो गया था। बता दें कि इस मामले से नाराज युवाओं ने बड़े पैमाने पर विरोध शुरू कर दिया। इस समय यह मुद्दा सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्रेंडिंग में चल रहा है। क्षेत्र के युवाओं ने स्थानीय विधायक से मांग किया कि विधायक डॉ संग्राम यादव इन अभ्यर्थियों के मुद्दे को विधानसभा में उठाएं ताकि उत्तर प्रदेश पुलिस की जो परीक्षा हुई है उसे रद्द कर दिया जाए और फिर से परीक्षा कराई जाए। पूर्व मंत्री बलराम यादव ने कहा कि परीक्षार्थियों ने दो दिन में कुल चार शिफ्ट में परीक्षाएं दी लेकिन पेपर लीक हो गया जिसके वजह से परीक्षार्थियों में भारी आक्रोश है। यह सरकार किसी भी नियुक्ति को सही तरीके से पूर्ण नहीं कर पा रही है। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मैंने अभ्यर्थियों का ज्ञापन लिया है और निश्चित रूप से विधायक डॉक्टर संग्राम यादव इन युवाओं की मांग को विधानसभा में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार इन युवाओं की मांगों को पूरा करें और पुनः परीक्षा कराकर अभ्यर्थियों के साथ न्याय किया जाए। उन्होंने ने आये हुए अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। सड़क से लेकर सदन तक हम इन युवाओं की आवाज उठाएंगे। ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने कहा कि युवाओं के साथ यह सरकार शिर्फ छलावा कर रही है इस सरकार में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। यूपी पुलिस की भर्ती आई युवाओं ने परीक्षा भी दिया लेकिन पेपर ही लीक हो गया यह सब किसकी मिलीभगत से हो रहा है यह बड़ा सवाल है। अभ्यर्थियों ने अपने मोबाइल पर पेपर लीक के कई सबूत भी दिखाये। इस मौके पर जितेंद्र, हिमांशु, आशुतोष, सुनील, विकास, अभिषेक, सोनू, आदित्य समेत लोग मौजूद रहे।