नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज
संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर जिले के थाना राजेसुल्तानपुर क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय युवती को गांव का ही एक युवक बीती 14 फरवरी की रात बहला फुसलाकर उस समय भगा ले जाने का पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि उसके गांव का ही रवि कुमार उसकी बेटी को बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है तथा उस पर शादी का दबाव भी बना रहा है। आरोप है कि कुछ दिनों पहले भी उक्त आरोपी द्वारा उसकी पुत्री के साथ अश्लील हरकतें करते हुए पकड़ा गया था। परिजनों ने बताया कि आरोपी को कई बार इसके लिए मना किया गया था लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा था। मंगलवार की रात जब उसकी लड़की शौच के लिए बाहर गई थी। तो पहले से घात लगाए रवि कुमार उसे शादी का झांसा देकर कहीं भगा ले गया है। पीड़ित मां ने पुलिस को तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग किया है। थानाध्यक्ष विजय तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।