जिला ओलम्पिक संघ की वार्षिक बैठक जिले के सभागार में आयोजित की गई जिसमे ग्रामीण खिलाड़ियों के उत्थान एवं विकास पर विशेष बल दिया गया। इस मौके पर जिले की इकाई का विस्तार भी किया गया। इसमें सर्वसम्मति से नवीन सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पंकज श्रीवास्तव एवं अमित सिंह जी को उपाध्यक्ष मंडल तथा सुधीर प्रधान को संरक्षक मंडल में शामिल किया गया।
उसके बाद आगामी होने वाली प्रतियोगिता के बारे में विचार विमर्श करने के बाद पूर्वांचल स्तर की बेंच प्रेस एवं डेडलिफ्ट प्रतियोगिता होना सुनिश्चित हुआ हैl यह प्रतियोगिता 25 फरवरी दिन रविवार को को गाजीपुर के नेहरू स्टेडियम गोराबाजार में आयोजित की जाएगी। जिसमें पूरे पूर्वांचल की 18 जिलों से प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे।इस प्रतियोगिता से चयनित ख़िलाड़ी आगे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर ओलम्पिक खेलो की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
बैठक में जिला ओलंपिक संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह जानकारी जिला ओलंपिक संघ के महासचिव अमित राय ने दी।
Home / BREAKING NEWS / नवीन सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पंकज श्रीवास्तव व अमित सिंह उपाध्यक्ष मंडल तथा सुधीर प्रधान संरक्षक मंडल में शामिल
Check Also
गीता के मर्मज्ञ तुलसीदास जी महाराज ने कोटा खुर्द में अपने भक्त रमेश चंद्र सिंह व राणा प्रताप सिंह के आवास पर उपस्थित भक्तों को उपदेश देते हुए कहा कि बिना समर्पण के भगवान की प्राप्ति सम्भव नहीं
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़, अड़गड़ानंद जी महाराज के परम् प्रिय शिष्य, गीता के …