अतरौलिया । गाँव के होनहार बेटे का एमबीबीएस में हुआ चयन गांव में खुशियों की लहर दौड़ गई।
अतरौलिया से राजू कुमार की रिपोर्ट
चाचा ने कराया विशाल भंडारा ।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के अनन्त पुर गांव निवासी जितेंद्र यादव के भतीजा विशाल यादव का राजकीय मेडिकल कॉलेज कांकेर एमबीबीएस में चयन होने पर पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। गांव वासियों ने विशाल यादव का फूल माला व डीजे बजाकर जोरदार स्वागत किया । इस
स्वागत से अभिभूत विशाल के चाचा जितेंद्र यादव ने अखंड रामायण पाठ कर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया, जिसमें लगभग दो हजार लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। जितेंद्र यादव ने बताया कि विशाल का एमबीबीएस में चयन होने पर हम लोगों में एक आशा और उम्मीद की किरण जगी है ,विशाल यादव अब कम से कम गांव में आकर गरीब किसान मजदूर का निशुल्क दवा आदि से सेवा करें ।
विशाल के पिता वीरेंद्र यादव ने कहा कि बेटे की इस बुलंदी पर पहुँचने से मैं ही नहीं पूरा गांव आनंदित और गौरवशाली है । एमबीबीएस हुए विशाल यादव ने बताया कि मेरी इस सफलता का श्रेय पहले मेरे चाचा जितेंद्र यादव को जाता है इसके बाद मेरे माता-पिता है जो एक बट वृक्ष की तरह मेरे चाचा जितेंद्र यादव ने मुझे सहारा देकर इस मुकाम तक पहुंचाया है।आज मैं जो कुछ भी हूं मेरे चाचा जितेंद्र यादव का ही आशीर्वाद है ।उन्होंने गांव की अपेक्षाओं को एक सार्थक कदम बताते हुए कहा कि निश्चित रूप से मैं वादा करता हूं कि अपनी सेवा काल के दौरान गांव के इस उम्मीद को जरूर पूरा करूंगा ।इस मौके पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य शीतला निषाद, वीरेंद्र यादव, नागेश्वर यादव, सुरेंद्र यादव, केदारनाथ निषाद प्रबंधक ,रामाश्रय ,राममिलन, बाल्मिक निषाद ,राम दरस, पप्पू उर्फ श्याम बिहारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।