देश में बह रही है परिवर्तन की बयार यूपी से इंडिया गठबंधन को मिलेगी बढ़त – अविनाश पांडे
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रभारी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अविनाश पांडे आज सोमवार को पूर्व निर्धारित इंडिया गठबंधन के सभी दलों की समन्वय बैठक के कार्यक्रम में गाजीपुर के लंका सभागार में पहुंचे, जिसमें गठबंधन के संयुक्त सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी और सभी सहयोगी दल मौजूद रहे। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि यूपी में इंडिया एलायंस के सभी प्रत्याशियों को भारी जनसमर्थन मिल रहा है ,और उन्होंने सभी दलों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के पक्ष में प्रत्येक बूथ स्तर पर मजबूती से खड़े रहने और हर मतदाता तक मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों, महंगाई, भ्रष्टाचार और महिलाओं के उत्पीड़न को प्रमुखता से पहुंचाने की बात कही और कहा कि इस बार देश में परिवर्तन की बयार बह रही है। वहीं राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने बताया कि जिला और शहर कांग्रेस कमेटी सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर गांव गांव, गली मोहल्लों में व्यापक प्रचार कर रिकॉर्ड वोटो गठबंधन के प्रत्याशीको जिताएं , वहीं सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने कहा कि सरकार और कुछ लोग मिलकर गठबंधन के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं लेकिन उसका कोई खास असर नहीं है। सभी पांचों वि.स. में आपार जनसमर्थन मिल रहा है, उन्होंने सभी सहयोगी दलों का सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि आप लोग मेरे प्रतिनिधि के रूप में अपने क्षेत्रों में लोगों से मिलिए, भाजपा इस बार पूर्वांचल से साफ होने जा रही है। वहीं प्रदेश महासचिव राघवेंद्र सिंह एवं सचिव फसाहत हुसैन बाबूने ने कहा कि कार्यकर्ताओं की उत्साह एवं जनता के सहयोग से हम लोग गाजीपुर का चुनाव जीतने जा रहे हैं। जिला अध्यक्ष सुनील राम एवं संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि इस बार मोदी विरोधी लहर चल रही है , आम जनता त्रस्त है इसलिए परिवर्तन होकर रहेगा। आप सभी लोग क्षेत्र में लग जाइए। इस अवसर परबैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव राघवेंद्र सिंह प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे सदर विधायक जय किशन साहू सपा जिला अध्यक्ष गोपाल यादव,पूर्व विधायक त्रिवेणी राम रामचरण राजभर
प्रज्ञानंद दुर्गेडकर विजय बहादुर सिंहविवेक राय एआईसीसी सदस्य रविकांत राय डॉ मार्कंडेय सिंह सुदर्शन यादव नन्हकू यादव रामधारी यादवअरुण श्रीवास्तव, बलिराम पटेल मुनन यादव, जनक कुशवाहा लाल साहब यादव अजय कुमार श्रीवास्तव राघवेंद्र कुमार,चंद्रिका सिंह राजीव सिंह सतीश उपाध्याय महबूब निशा उषा चतुर्वेदी,आलोक यादव कुसुम तिवारी दिव्यांशु पांडे सीमा विश्वकर्मा पुष्पा देवी, तहसीन अहमद समीर सिंह शशांक उपाध्याय कृष्णानंद तिवारी करुणा निधि राय धर्मेंद्र कुमार अजय चंद्र चौबे रूद्रेश निगम विभूति राम ओमप्रकाश पांडे कन्हैया लाल विश्वकर्मा, आशुतोष गुप्ता मिलिन्दर् सिंह देवनारायण सिंह आशुतोष सिन्हा पावित्री पांडे जावेद आलम रंभा सिंह यादव,संजय खरवार ,संगीता राजभर, सुमन चौबे प्रमिला देवी बृजेश कुमार झून्ना शर्मा दाऊ विश्वकर्मा, शक्ति सिंह यादव अरुण श्रीवास्तव लखन श्रीवास्तव भरत भुवाल तारीख अजीज अब्दुल्ला के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।