प्रयागराज ब्रेकिंग
गंगा में स्नान करते समय जेटी के टूटने के कारण 9 लोग तेज़ धारा में बह गए
कल शाम को गंगा स्नान करने गए प्रतियोगी छात्र और एक अधिवक्ता आंधी के कारण जेटी टूटने से तेज़ धारा में बहने लगे। जिसमें 4 लोगों को स्थानीय गोताखोरों ने बचा लिया।जबकि 5 लोग बह गए देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला किंतु किसी का भी पता नहीं चल सका।आज उनको ढूंढने के लिए सुबह से SDRF की टीम और गोताखोर जुटे हुए हैं।