लालगंज ब्लाक के अछीछी गांव के प्रधान जियालाल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किया सम्मानित, क्षेत्र में खुशी
ग्राम पंचायतों के विकास के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले पांच ग्राम प्रधानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सभी प्रधान सम्मानित हुए। इन्हें मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन राशि दिया गया। जिला स्तरीय टीम के चयन पर इन पांचो ग्राम प्रधानों का चयन करके उन्हें कार्यक्रम के लिए भेजा गया था। मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया कि जिन ग्राम प्रधानों को सीएम ने सम्मानित किया है। उसमें मेंहनगर ब्लाक के बछवल गांव के प्रधान मनोज यादव, लालगंज ब्लाक के अछीछी गांव के प्रधान जियालाल, तहबरपुर ब्लाक के गड़हन बुजुर्ग गांव के प्रधान अजय कुमार, अजमतगढ़ ब्लाक के अतरकच्छा गांव की प्रधान सीमा बानो, अहरौला ब्लाक के अमगिलिया गांव के प्रधान मो. राशिद का नाम शामिल है। सीडीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार राशि के लिए प्रधानों से आनलाइन आवेदन किया था। जिसके आधार पर दस अधिकतम नंबर पाने वाली पांच ग्राम पंचायतों का चयन किया गया। जिला स्तरीय टीम द्वारा चयन होने के बाद गांव में टीम भेजकर स्थलीय जांच करवाई गई इसके बाद इन प्रधानों का नाम पुरस्कार पाने के लिए भेजा गया सीडीओ ने बताया कि जिन गांव के प्रधानों को पुरस्कृत किया गया है। वे लोग मिली राशि से गांव में गौशाला का रखरखाव, तरल एवं अपषिष्ट पदार्थ प्रबंधन के बेहतर कार्य, पंचायत में स्वयं की आय के स्रोतों में वृद्धि करना, गांव में पंचायत भवन, ग्राम पंचायतों में बेहतर जनसुविधाएं, टीकाकरण हेल्थ कैंप का आयोजन करवा सकते हैं।