सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में आयुष्मान लाभार्थियों का स्वास्थ्य शिविर किया गया आयोजित
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में आज शुक्रवार को आयुष्मान लाभार्थियों का स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर उमाशरण पांडेय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज अधीक्षक डा0 बीके0 सिंह ने फीता काट कर इसका शुभारंभ किया।इस अवसर पर कुल 324 ओपीडी में 179 पुरुष और 155 महिलाओं में 56 आयुष्यमान लाभार्थी सम्मिलित रहे। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डाक्टर बीके सिंह , डा0 एसपी मौर्या , डा0 संजय पासी , डा0 आलोक रंजन , डा0 शशांक यादव , डा मोहम्मद इस्माइल , डा0 सूरजीत सिह सर्जन , डा0 रामाशीष यादव स्त्री रोग विशेषज्ञ , चीफ फर्माशिष्ट लालमन यादव , एएनएम साधना , प्रेमशीला , अभिनव सिह , सुजीतराय , दीपक प्रजापति , फैय्याज अहमद सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व मरीज उपस्थित रहे ।