छेड़खानी व मारपीट करने वाले एक वांछित अभियुक्त को पुलिस ने उसके घर कम्हरिया (कुर्थिया) से किया गिरफ्तार
वादी थाना तरवा जनपद आजमगढ की लड़की के साथ दिनांक 21.02.23 की रात्रि में अभियुक्त संदीप पुत्र रामभवन राम द्वारा छेडखानी करने व गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मु.अ.सं. 40/23 धारा 354क, 452, 504, 506 भादवि आदि पंजीकृत किया गया था ।
इसी क्रम में आज दि0 24.02.23 को उ0नि0 शैलेश कुमार यादव मय हमराह को जरिये मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त संदीप पुत्र रामभवन राम साकिन कम्हरिया (कुर्थिया) थाना तरवां अपने घर पर मौजूद है।
इस सूचना पर विश्वास करके उप निरीक्षक मय हमराह के अभियुक्त के घर पहुंचे जहा पर अभियक्त अपने घर पर मौजूद मिला ।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम संदीप पुत्र रामभवन राम और उम्र 26 वर्ष बताया ।
मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तारी का कारण बताते हुए समय करीब 10.30 बजे ग्राम कम्हरिया ( कुर्थिया) से गिरफ्तार कर लिया गया।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
SO बसन्त लाल के नेतृत्व में उ0नि0 शैलेश कुमार यादव मय हमराह मौजूद रहे।