Breaking News
Home / Azamgarh News / श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा मेहनाजपुर ने कराया 106 असहायों के मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण 

श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा मेहनाजपुर ने कराया 106 असहायों के मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण 


श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा मेहनाजपुर ने कराया 106 असहायों के मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण

 

आजमगढ़। श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा, मेहनाजपुर द्वारा दिनांक 27 व 28 मार्च 2025 को 106 गरीब व असहाय नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद का निह्शुल्क ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण जीवन निधि आई हॉस्पिटल, बेलईसा, आजमगढ़ में कराया गया। इस निजी आई हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर बी. के. सिंह जी (डॉ. बसन्त कुमार सिंह) वरिष्ट आई सर्जन व उनके साथी डॉक्टर रेखा सक्सेना जी आई सर्जन ने मरीजों में लेंस प्रत्यारोपित किया। मेहनाजपुर व इसके आस-पास के दो दर्जन से अधिक गांवों के मरीजों व उनके एक अभिभावक को बेलईसा स्थित अस्पताल तक लगभग 50 किमी दूर तक पहुँचाने व वापस उनके घर तक छोड़ने एवं उनके नास्ता-भोजन एवं दवा की निःशुल्क व्यवस्था श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा कार्यालय मेहनाजपुर द्वारा की गई। 

 उल्लेखनीय है कि दिनांक 5 फरवरी 2025 को श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा मेहनाजपुर द्वारा संचालित अवधूत भगवान राम बाल-वाटिका गुरूकुल विद्यालय, महुआपार के प्रांगण में एक निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया था जिसमें तरवाॅ ब्लॉक अंतर्गत क्षेत्र के कई गांवों से ग्रामीणों ने नेत्र परिक्षण शिविर का लाभ उठाया। जीवन निधि आई हॉस्पिटल, बेलईसा, आजमगढ़ के डाॅ रिसभ सिंह व उनके साथी डॉक्टर सूरज शर्मा जी द्वारा कुल 300 गरीब असहाय मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें मोतियाबिंद का ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण योग्य 185 मरीज चिह्नित किए गए थे। इसमें से सौ से अधिक मरीजों में लेंस प्रत्यारोपित करवा दिया गया, शेष बचे मरीजों के नेत्र का ऑपरेशन आगामी चैत्र-नवरात्रि के पश्चात् उक्त अस्पताल में ही निःशुल्क करवाया जायेगा।

श्री सर्वेश्वरी समूह के शाखा के सदस्य राहुल सिंह ने बताया कि परमपूज्य बाबा अवधूत राम भगवान जी ने श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थापना 21 सितंबर सन 1961 को की। इस संस्था के द्वारा उन्होंने समाज के पीड़ित और उपेक्षित लोगों के लिए अनेक जन कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए, उसी के अंतर्गत आज श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी के निर्देशन व सान्निध्य में हमलोग मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर श्री विजयशंकर जी(शाखा उपाध्यक्ष), श्री हरिश्चंद्र सिंह(शाखा मंत्री), उदय शंकर दुबे, श्री कौशलेंद्र प्रताप सिंह(प्रचार मंत्री), श्री सुभाष सिंह (व्यवस्थापक), श्री नर्वदेश्वर सिंह(संयुक्त मंत्री),श्री राजबली जी,श्री सल्टन राम ,हवलदार सिंह, शिवराम सिंह, विपिन दुबे तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हरीलाल कन्नौजिया, विनोद सिंह व अन्य युवा साथी मौजूद रहे।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

कंपोजिट स्कूल डिलिया में वार्षिक उत्सव,नामांकन मेला तथा पुरस्कार वितरण का हुआ भव्य कार्यक्रम

🔊 पोस्ट को सुनें कंपोजिट स्कूल डिलिया में वार्षिक उत्सव,नामांकन मेला तथा पुरस्कार वितरण का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow