Breaking News
Home / न्यूज़ / टॉप अमीरों की लिस्ट में नीचे गिरते जा रहे हैं गौतम अडानी

टॉप अमीरों की लिस्ट में नीचे गिरते जा रहे हैं गौतम अडानी


नई दिल्ली। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 17 जनवरी 2023 को दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे। लेकिन आज यानी 3 फरवरी को टॉप-10 लिस्ट से ही नहीं, टॉप-20 से भी बाहर हो गए हैं। साल 2023 की शुरुआत में कहां गौतम अडानी (Gautam Adani) को दुनिया के सबसे बड़े रईस बनने के कयास लागाए जा रहे थे और अब वह टॉप अमीरों की लिस्ट में नीचे गिरते जा रहे है। भारतीय अरबपति गौतम अडानी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। बीते 10 दिनों में उनकी नेटवर्थ से 52 अरब डॉलर की बड़ी रकम साफ हो गई है। बता दें कि 17 जनवरी को अडानी की नेटवर्थ 124 अरब डॉलर थी, जो कि अब तेजी के साथ नीचे गिरकर 3 फरवरी को 61.3 अरब डॉलर पर आ गई है।
एक रिपोर्ट और सबकुछ बर्बाद! ऐसा सुनने में अजीब लग रहा है न। लेकिन ऐसा ही कुछ होता दिख रहा है देश के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी की कंपनियों में। दरअसल हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह को 5 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। हिंडनबर्ग नाम की अमेरिकी फर्म ने जानेमाने उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुवाई वाले समूह की कंपनियों के बारे में एक रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में अदाणी समूह पर शेयरों में गड़बड़ी और लेखा धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप लगाया गया। इसके बाद अदाणी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आई।
रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट और बिगड़े हालातों के बाद अब अमेरिका से भी उनसे जुड़ी बुरी खबर आई है, जिसके बाद Adani Enterprises के शेयर शुक्रवार को भरभराकर 35 फीसदी तक टूट गए। बता दें कि अडानी समूह (Adani Group) की कंपनियों के मार्केट वैल्यू में गिरावट तब आई है जब हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप पर 24 जनवरी की रिपोर्ट में स्टॉक हेरफेर और लेखा धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।
हिंडनबर्ग विवाद के बीच गौतम अडानी समूह (Gautam Adani Group) से जुड़ी ब्रिटेन की कंपनी इलारा कैपिटल में बड़ी हलचल है। इस कंपनी के डायरेक्टर लॉर्ड जो जॉनसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि लॉर्ड जो जॉनसन, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के छोटे भाई हैं। वह पिछले साल Elara Capital से जुड़े थे।
पिछले साल दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में केवल दो भारतीय यानी मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की दौलत बढ़ी थी। अडानी उस साल कमाई में भी नंबर वन रहे। एलन मस्क और जेफ बेजोस समेत अमेरिकी अरबपतियों के लिए साल 2022 बुरा साबित हुआ था। इसके ठीक उलट अब उनके अच्छे दिन आ गए हैं और अडानी के बुरे दिन।
अब अमेरिका के डाउ जोंस सस्टेनिबिलिटी इंडेक्स से अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर को बाहर करने का ऐलान कर दिया है। डाउ जोंस सस्टेनिबिलिटी इंडेक्स से Adani Enterprises Stocks को बाहर करने का फैसला कंपनी के शेयरों में लगातार आ रही भारी गिरावट के चलते लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 7 फरवरी को इसे डाउ जोंस से हटा दिया जाएगा।

संसद में बजट सत्र का आज चौथा दिन है। आज एक बार फिर से अदाणी मामले पर दोनों सदनों में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। एक आम निवेशक की आज की जो हालत है वो अडानी ग्रुप के कंपनियों में पहले कभी नहीं देखी गई। अडानी ग्रुप में पैसा लगाने वालो को लग रहा है कि अब आगे होगा क्या। दूसरी तरफ भारतीय जीवन बीमा निगम यानी कि LIC का अडानी ग्रुप में निवेश (Investment) से होने वाला मुनाफा लगातार कम हो रहा है। इसकी वजह अडानी ग्रुप के शेयरों (shares) का नीचे गिरना है। LIC का अडानी के 7 स्टॉक्स में निवेश है। लेकिन LIC ने अडानी ग्रुप के 4 स्टॉक्स में मुख्य रूप से निवेश किया है। ये निवेश 24000 करोड़ रुपया है। LIC को 33000 करोड़ का फायदा हो रहा था जो कि अब घटकर 3300 करोड़ रह गया है। इस तरह से इन चार शेयरों में एलआईसी द्वारा कई सालों में कमाए गए लगभग 30000 करोड़ रुपये मात्र 10 दिनों में उड़ गए।गौरतलब है कि जिस दिन से अडानी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आई है, उसी दिन से अडानी ग्रुप के शेयरों में तेज गिरावट देखी जा रही है। अडानी ग्रुप की कंपनियों के मार्केट कैप घटने से गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी भारी गिरावट आई है। अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने अपने 20,000 करोड़ रुपये के फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) को रद्द कर दिया। कंपनी ने बयान में कहा कि कंपनी अपने एफपीओ के हिस्से के रूप में प्राप्त आय को वापस कर देगी, जिसे मंगलवार को कॉर्पोरेट्स और विदेशी निवेशकों द्वारा बड़े पैमाने पर समर्थन दिया गया था।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही भीड़, धान का उठान नहीं होने से किसानों को हो रही परेशानी

🔊 पोस्ट को सुनें मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow