आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के भगवानपुर में बीती रात सड़क हादसे में मृतकों की संख्या अब 6 हो गई है। जबकि एक महिला अभी भी जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रही है। जिसको आजमगढ़ के नरौली स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। रविवार को सुबह भगवानपुर नहर से हादसे की शिकार कार पर सवार और घटना के बाद से लापता एक और युवक की लाश लोगों ने बरामद की। बता दें कि रात में यह आकलन था कि कार में मात्र 5 लोग सवार थे जिसमें 3 वर्षीया मासूम समेत 3 की मौके पर मौत हो गई थी और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल थी। लेकिन देर रात को जब कार सवार लोगों के परिजन मौके पर पहुंचे तो उनका कहना था कि गाड़ी में 7 लोग गए थे। जिसमें ड्राइवर के बारे में बताया जा रहा है कि वह हादसे के बाद ही तुरंत बच निकला और कूदकर भाग गया। वही कार में सवार 20 वर्षीय अनुपम पुत्र लक्ष्मी यादव का कुछ पता नहीं चल रहा था। घटना के बाद कार तो मौके पर क्षतिग्रस्त हालत में मौजूद रही लेकिन जिस बाइक को चपेट में लिया था, बाइक सवार तो वहीं सड़क पर ही मर गया था लेकिन बाइक नहर में जा गिरी थी। लोगों ने रात में ही नहर में से बाइक निकाल ली थी। लेकिन अनुपम का पता नहीं चल पा रहा था। पुलिस अगर रात में चाहती तो नहर से अनुपम का शव बरामद कर सकती थी लेकिन परिजन काफी घबराए हुए, परेशान हाल और असहाय से थे इसलिए राहत कार्य नहीं चलाया गया। भोर से ही परिजन फिर अपने स्तर से आसपास ढूंढना चालू किए और नहर में भी खोजबीन शुरू हुई तो 10 मीटर की दूरी पर बालू में दबी हुई अनुपम की लाश मिली। बताया जा रहा है कि गाड़ी को गांव के ही एक व्यक्ति से विंध्याचल जाने के नाम पर किराए पर लिया गया था। जिस बच्ची की मौत हुई उसका ही मुंडन होना था। आशंका जताई जा रही है कि गाड़ी चला रहा ड्राइवर थका हुआ था और झपकी आ रही थी इसके चलते कार डिवाइडर से टकरा गई और गाड़ी पलट गई। घटना के समय मृत होने वालों में 40 वर्षीय पिंटू यादव पुत्र लक्ष्मी, शिव प्रकाश यादव 46 वर्ष पुत्र लालसा और 3 वर्षीया अनोखी पुत्री शिव प्रकाश थे। बाद में जिला मुख्यालय पर अस्पताल में मीना पत्नी शिव प्रकाश की भी मौत हो गई जो गर्भवती थी।
Check Also
मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही भीड़, धान का उठान नहीं होने से किसानों को हो रही परेशानी
🔊 पोस्ट को सुनें मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही …