तरवा क्षेत्र के बरेहता गांव में मारपीट की घटना में उचित कार्रवाई की मांग को लेकर गांव के दर्जनों लोगों ने आज शनिवार तो तरवां थाने पर पहुंच कर मारपीट के आरोपियों पर उचित कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि बरेहता गांव के युवक को बुरी तरह मारा पीटा गया और उसका उपचार मंडलीय अस्पताल में चल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने मारपीट के मामले में अभी तक उचित कार्रवाई नहीं की गई। और हमलावरों द्वारा पीड़ित परिवार को धमकी दी जा रही है। आक्रोशित गांव के दर्जनों लोगों द्वारा आज तरवा थाने पर पहुंच कर दोषियों के विरूद्ध उचित कार्रवाई की मांग की गई।