आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के काजीभीटी गांव के पास सोमवार की दोपहर बाइक पेड़ से टकराने से युवक की मौत हो गई, दो अन्य घायल हो गए।रानी की सराय थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी 22 वर्षीय पवन कुमार पुत्र पलकधारी सैलून चलता था.सोमवार को वह गांव के 23 वर्षीय अभय कुमार पुत्र नारायण के साथ बाइक से अपने मित्र को लेने शहर गया था.साथी मनोज कुमार पुत्र रामरतन दिल्ली से आ रहा था.दोपहर में तीनो एक बाइक से घर लौट रहे थे. ऊचीगोदाम-मेंहनगर मार्ग पर भीटी गांव में पुराने ईट भट्ठे के पास बाइक अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गयी,टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया,घटना में पवन को गंभीर चोटे आई,सूचना पाकर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस से सभी घायलो को अस्पताल भेजा, डॉक्टर ने पवन को मृत घोषित कर दिया,घायल मनोज व अभय का स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार किया गया,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Check Also
मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही भीड़, धान का उठान नहीं होने से किसानों को हो रही परेशानी
🔊 पोस्ट को सुनें मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही …