नाजमा गर्ल्स इंटर कॉलेज व नूरजहाँ चिल्ड्रन स्कूल दौना जेहतमंदपुर के हाजी मुहम्मद अनीस, प्रबंधक हाजी इसरार अहमद ने सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। उन्होंने शत-प्रतिशत परिणाम के लिए सभी को हार्दिक बधाई दी है। उल्लेखनीय है घोषित परीक्षा परिणाम में कुशाग्र वर्णवाल ने 95%, शफक ओसामा 93%, शुभम यादव 92%, शिवम गुप्ता 91%, सिद्धार्थ सिंह व रिशु जायसवाल 90%, यश गुप्ता व विवेक कुमार यादव 89%, संस्कृति जायसवाल, अहसन खान, विश्वास यादव ने 88%, असफिया 85%, सिधांशु सिंह 84%, कृतिका 83% प्रज्वजल राय 83% और विजय लक्ष्मी बरनवाल ने 82% अंक प्राप्त किया है। चेयरमैन हाजी अनीस अहमद, प्रबंधक हाजी असरार अहमद, सहायक प्रबंधक हाजी अंसार अहमद, प्रेसिडेंट हाजी कमालुद्दीन, सहायक प्रबंधक मुहम्मद हाशिम, प्रधानाचार्य कुर्बान शेख ने सभी को इस सफलता और स्कूल के शत प्रतिशत परिणाम के लिए बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।