
MM
इंग्लिश पब्लिक स्कूल बनारपुर सलेमपुर का सीबीएसई बोर्ड के घोषित नतीजे में दसवीं का शत प्रतिशत रिजल्ट प्राप्त होने पर विद्यालय प्रबंधन ने स्कूल के तीन बच्चों का स्थान प्राप्त करने पर माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। स्कूल की कक्षा दस की आंचल मौर्य ने स्कूल में प्रथम स्थान, कशफ खान ने द्वितीय और कृष्णा विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। इस मौके पर बच्चों का माल्यार्पण किया गया और उन्हें पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के चेयरमैन अबुल्लैस खां, सह प्रबंधक फैजान अहमद, प्रधानाचार्य राजेश सिंह द्वारा बच्चों और शिक्षक गण का आभार व्यक्त करते हुए और अधिक मेहनत से पढ़ने व पढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य मिर्जा आसिफ़ बेग, कोआर्डिनेटर पंकज सिंह, विज्ञान विभाग के एचओडी अबू बकर, सुनील कुमार, योगेंद्र नाथ यादव, शैलेंद्र सिंह, अनीता सिंह, सोनी मौर्य, नूर सबा बानो, तबस्सुम बानो, गुलशमन आरिफ, जेबा फिरदौस, शकीला अंसारी आदि उपस्थित रहे।
Public News Center Online News Portal