मेहनाजपुर के बगल में गांगी नदी के तट पर सोनिया पार में शिव मंदिर पर देवरहा बाबा के परम शिष्य, द्वारिकाधीश मठ अस्सी घाट वाराणसी के महंत राम अखण्ड दास महाराज की भक्तों ने पाद प्रक्षालन कर तथा आरती उतार कर गुरुपूजा की। यहां आज बुधवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूरे दिन भक्तों का तांता लगा रहा। लोग गुरु की आराधना, पूजा कर मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए आशीर्वाद प्राप्त किये। मंदिर परिसर में एक तरफ हरि कीर्तन हो रहा था, तो वहीं दूसरी तरफ भंडारे में लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे थे। बड़ी संख्या में लोग राम अखण्ड दास महाराज का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे। महंत राम अखण्ड दास महाराज ने कहा कि गुरु अपने शिष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है और उसका मार्गदर्शन करता है तथा उसके जीवन को श्रेष्ठ और समुन्नत बनाने के लिए मार्गदर्शन करता है। अपने शिष्य की आत्मा को सांसारिक बंधनों से मुक्त करा कर परमात्मा की ओर अग्रसर करता देना ही सद्गुरु का परम कर्तव्य है। इस अवसर पर ओम प्रकाश सिंह पूर्व प्रधानाचार्य तिलखरा, प्रबंधक शिवपूजन सिंह, रामबचन दास, राम चन्द्र दास,हरिहर सिंह,विजय प्रताप उर्फ पप्पू सिंह, सुधीर सिंह लहुवां, विवेक कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, अजीत उर्फ टुन्नू सिंह,विंध्याचल सिंह ,ओपी सिंह, गोपाल तिवारी नंदन ,पद्मनाथ, प्रेमनाथ,विन्दा,प्रेम लता आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।
Home / न्यूज़ / गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्रद्धा व विश्वास के साथ लोगों सोनिया पार में शिवमंदिर पर ने गुरु की आराधना की
Check Also
मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही भीड़, धान का उठान नहीं होने से किसानों को हो रही परेशानी
🔊 पोस्ट को सुनें मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही …