नगर पंचायत कटघर लालगंज में सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में नगर पंचायत कार्यालय सभागार कक्ष में व्यापारियों व कर्मचारियों के मध्य पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लालगंज के अजय किराना स्टोर, बसंत मेडिकल हाल व सूखई प्रजापति द्वारा स्वेच्छा से पॉलिथीन नगर पंचायत को सौंप कर यह संकल्प लिया गया कि आज से वह स्वयं पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। नगर पंचायत कर्मचारी राधेश्याम परमात्मा को सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्र करने पर व्यापारियों के साथ माल्यार्पण कर ट्रॉफी प्रदान की गई तथा उन्हें सम्मानित किया गया। नगर पंचायत सभागार में आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी रामबचन यादव को चेयरमैन विजय सोनकर द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनूप श्रीवास्तव, चंद्रमणि यादव, सभाजीत सहित तमाम नगर कर्मी उपस्थित रहे।
