खिरीडीहा निवासी ग्राम प्रधान को दबंगों द्वारा मिल रही जान माल की धमकी, पुलिस से सुरक्षा की लगाई गई गुहार
आजमगढ़ जनपद के महराजगंज विकासखंड अंतर्गत कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खिरीडीहा निवासी प्रधान ने गांव के निवासी कुछ लोगों पर गाली गलौज और धमकी देने का आरोप लगाया । इस संबंध में स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर देकर पुलिस से आरोपियों पर उचित कार्रवाई करने का मांग किया है । वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है । खिरीडीहा गांव निवासी प्रधान बबलू निषाद पुत्र रामप्रसाद निषाद का आरोप है कि गांव के ही निवासी राजेश निषाद पुत्र रामअवध, बबलू पुत्र सुभाष, जितेंद्र पुत्र जोखन जो पहले से ही दबंग किस्म के लोग हैं । आए दिन बार-बार उसे गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जिससे उसको जान माल का खतरा उत्पन्न हो गया है उसके साथ कभी भी बड़ी घटना घट सकती है । प्रधान बबलू निषाद ने बताया कि वह काफी डरा सहमा हुआ है मामले को लेकर उसके द्वारा कप्तानगंज थाने पर आरोपियों के विरुद्ध लिखित तहरीर दी गई है । पुलिस से मांग है कि आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है ।