कर्मचारी की मौत पर 2 मिनट का रखा गया मौन
आजमगढ़
आज़मगढ़। शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ, आज़मगढ़ के जिलाध्यक्ष रवि कुमार सिंह के तत्वाधान में एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें महासंघ के सभी पदाधिकारियों ने दिवंगत लिपिक मुकेश यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शोकसभा का आयोजन जिला मुख्यालय कुंवर सिंह उद्यान पर किया गया, जहां उपस्थित सभी कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जानकारी के अनुसार मुकेश यादव, जो परमहंस जूo हाo, देउपुर, हनुमान नगर में लिपिक के पद पर कार्यरत थे, हाल ही में उनका असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के सभी साथियों में शोक की लहर दौड़ गई।इस मौके पर जिला संयोजक श्री योगेंद्र सिंह ,उपाध्यक्ष श्री रामकेस सिंह पटेल, पंकज सिंह, विपुल राय, संजय विश्वकर्मा जितेंद्र सिंह अभिषेक उपाध्याय सहित समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे!