पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने टीचर प्रीमियर लीग मैच का किया उद्घाटन
गंभीरपुर से पद्माकर मिश्रा की रिपोर्ट
परिषदीय शिक्षकों द्वारा टीचर प्रीमियर लीग (TPL) का रविवार को अभिनव पब्लिक स्कूल अदरसपुर के ग्राउंड पर मुख्य अतिथि डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा पूर्व राज्यमंत्री भाजपा द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर डॉ पवन मिश्र डायरेक्टर पूर्वांचल डिग्री रानी की सराय तथा किशन भईया सदस्य रेलवे एवं खेलकूद की गरिमामई उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा खिलाड़ियों का मैदान पर मनोबल बढ़ाया।
उद्घाटन का पहला मैच लालगंज और मार्टिनगंज ब्लॉक के बीच खेला गया। जिसमें लालगंज ब्लाक की टीम टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन बनाई, जवाब में मार्टिनगंज की टीम 10 ओवर में केवल 108 रन ही बना पाई। इस प्रकार लालगंज की टीम 35 रन से विजई रही। दूसरा मैच ठेकमा और तरवां के बीच खेला गया, जिसमें तरवां की टीम ने टास जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में कुल 113 रन बनाये। जवाब में उतरी ठेकमा की टीम केवल एक विकेट खोकर 7 ओवर में लक्ष्य को पूरा कर लिया तथा 9 विकेट से मैच को जीत लिया। इस अवसर पर मुहम्मदपुर ब्लॉक के कप्तान वीरेंद्र यादव, अंजनी कुमार मिश्र, घनश्याम उपाध्याय, रणंजय सिंह ,पंकज, संतोष यादव, अरविंद ,अमर बहादुर सिंह, विनय राय शीतल यादव, प्रदीप राना ,मनोज यादव, प्रदीप कुमार, दिलीप द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।