एलेक्सा इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं ने हासिल किया शत प्रतिशत परीक्षाफल
संवाददाता पंकज कुमार आलापुर अम्बेडकर नगर
अंबेडकर नगर जिले विकास खण्ड जहांगीरगंज अन्तर्गत देवरिया बाजार में स्थित एलेक्सा इंस्टीट्यूट ने अपनी उत्कृष्ट शिक्षा पद्धति और मेहनत के बल पर शानदार प्रदर्शन करते हुए इंस्टीट्यूट के 100% रिजल्ट हासिल होने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त किया है। आपको बता दें कि एलेक्सा इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर राज मिश्रा के मार्गदर्शन में क्षेत्र के कम्प्यूटर शिक्षा लेने वाले छात्र छात्राओं को सीसीसी और ओ लेवल जैसे सरकारी कोर्सेज में संस्थान के सभी छात्र छात्राओं ने 100% परिणाम प्राप्त किया है। क्षेत्रीय लोगों के पाल्यों को यह उपलब्धि हासिल करने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त किया है। संस्था द्वारा कड़ी मेहनत और शिक्षकों के प्रयास से संस्था क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुकी है। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर राज मिश्रा ने बताया कि हमारे संस्थान में अध्ययनरत छात्र हमेशा लगन से कड़ी मेहनत करते हैं और संस्थान छात्रों को हर सम्भव मदद और मार्गदर्शन प्रदान करता है। छात्र छात्राओं द्वारा 100% परिणाम प्राप्त कर संस्था को गौरांवित किया है और यह साबित होता है कि सही दिशा निर्देशन और मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। एलेक्सा इंस्टीट्यूट से टॉप करने वाले विद्यार्थियों में सचिन यादव, संदीप गुप्ता, आलोक पांडेय, विकास, रंजना, दीपक पाण्डे, हर्षित सिंह, शिखा कन्नौजिया, अवनीश शुक्ला, रविकांत, सुनील निषाद, प्रीती चौबे, रोशन लाल को क्षेत्रीय लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।