Breaking News
Home / आजमगढ़ न्यूज़ / Atraulia / अतरौलिया, आजमगढ़। परंपरागत तरीके से निकला सातवीं मुहर्रम का जुलूस, पुलिस रही सतर्क 

अतरौलिया, आजमगढ़। परंपरागत तरीके से निकला सातवीं मुहर्रम का जुलूस, पुलिस रही सतर्क 


अतरौलिया, आजमगढ़। परंपरागत तरीके से निकला सातवीं मुहर्रम का जुलूस, पुलिस रही सतर्क

नगर पंचायत से मुहर्रम के सातवीं का जुलूस बहुत ही अकीदत और एहतराम के साथ परंपरागत तरीके से अपने निर्धारित रास्तों नगर के दुर्गा चौक,बरन चौक ,गोला बाजार,बब्बर चौक से होते हुए निकाला गया। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौजूद रहे। इस मौके पर लोगों में कर्बला में इमाम हुसैन की प्यास को याद करते हुए उनके नाम की पानी शरबत की सबील लगाई और या हुसैन की सदाएं के साथ जुलूस निकला। जुलूस कस्बे के बड़ी जामा मस्जिद से शुरू हुआ। इसके बाद वह नगर पंचायत का भ्रमण करते हुए थाना परिसर में बने इमामबाड़ा( कर्बला) पहुंच कर सम्पन्न हुआ। जामा मस्जिद के इमाम अब्दुल्ला बारी नईमी आजमी ने बताया कि आज रविवार मोहर्रम की सातवीं तारीख है। हजरते ईमामें हुसैन पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हैं, उन्होंने कर्बला के मैदान में जब अपने साथियों के साथ पहुंचे थे तो वहां मोहर्रम की सातवीं तारीख थी और उनके लिए लोगो ने पानी बंद कर दिया और उनके ऊपर तरह-तरह के जुल्म ढाए गए। मोहर्रम की दसवीं तारीख को हजरते इमामे हुसैन रजी अल्लाह के साथ लोगों ने बहुत जुल्म किया, उनके साथियों, चाहने वालों व उनके घर वालों को मारा काटा और तरह-तरह से प्रताड़ित किया। वह यह चाहते थे कि लोग सही रास्ते पर चलें, नमाज़ पढ़ें, रोजा रखें, जकात दें ,लेकिन उन्हें लोगों ने 22 हज़ार लश्करों के साथ घेर कर शहीद कर दिया, उन्ही के गम में मोहर्रम की सातवीं तारीख को ताजिया बनाकर लोग गस्त कराते हैं उनका गम मानते हैं उनकी बारगाह में अकीदत पेश करते हैं।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . एल. डब्ल्यू. एवं साजिद इकबाल सैलून गाज़ीपुर विजयी रहा

🔊 पोस्ट को सुनें अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow