अम्बेडकर नगर न्यूज: जल जीवन मिशन के तहत पानी की शुद्धता को लेकर ग्रामीणों को दिया प्रशिक्षण
संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत कल्यानपुर में जल जीवन मिशन द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में दो दर्जन महिलाओं को एवं पुरुषों को दूषित जल से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। विकास खण्ड जहांगीरगंज की ग्राम पंचायत कल्यानपुर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत संज्ञान संस्था लखनऊ की तरफ से चल रहे जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महिला एवं पुरुषों को दूषित जल से होने वाले बीमारियों के बारे में बताया गया। ग्राम पंचायत भवन पर हुई बैठक में दूषित जल पीने से होने वाले बीमारियों के बारे में बताया गया और स्वच्छ जल पीने से क्या फायदा होगा उस पर विस्तार से जानकारी दी गई। महिलाओं एवं पुरुषों को घटते जल स्तर पर जल संरक्षण के बारे में जानकारी दिया गया। पानी की गुणवत्ता किस तरह चेक किया जायेगा उसके लिए टेस्ट किट द्वारा प्रशिक्षित किया गया । इस दौरान संज्ञान संस्था लखनऊ के क्वाडिनेटरअरूण कुमार, अंकेश, राजू, श्यामू ने दूषित जल से होने वाली डायरिया के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । इस मौके पर बैठक में ग्रामपंचायत सदस्य शशांकमणि गोंड, कमलेश कन्नौजिया, सुनीला यादव, प्रेमशीलागोंड, रविता गोंड, मीरा शर्मा, सुमन,शशिकला,चन्दा देवी, लीलावती गोंड, पूनम तिवारी, संगीता मौर्या ग्रामीण मौजूद रहे ।