अम्बेडकर नगर न्यूज नगर पंचायत जहांगीरगंज चेयरमैन प्रतिनिधि ने अधिशासी अधिकारी से की मारपीट मुकदमा दर्ज।
संवाददाता पंकज कुमार आलापुर अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट नगर पंचायत जहांगीरगंज में अंधेर गर्दी, दबंगई एवं सरेआम गुंडागर्दी का दिखा जहांगीरगंज में नजारा।बसपा नेता सुनील मौर्य ने हिस्ट्रीशीटर एवं अन्य गुर्गों के साथ नगर पंचायत कार्यालय में दिनदहाड़े घुसकर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी को लात घुसो से निर्माता पूर्वक पीटा, गाली गलौज देते हुए दी जान से मारने की धमकी, सरकारी कार्य बाधा डालते हुए उपस्थिति रजिस्टर समेत फाड़े अन्य अभिलेख, की कार्यालय में तोड़फोड़।घायल अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी की तहरीर पर जहांगीरगंज पुलिस ने बसपा नेता जगदीशपुर गांव निवासी सुनील मौर्य एवं सिंहपुर गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर सनी सिंह समेत आधा दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध पंजीकृत किया विभिन्न गम्भीर आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा।जहांगीरगंज थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्थित नगर पंचायत कार्यालय में दिनदहाड़े बसपा नेता सुनील मौर्य एवं हिस्ट्री शीटर सनी सिंह समेत अन्य शरारती तत्वों द्वारा मचाये गए तांडव से जहांगीरगंज बाजार समेत पूरे क्षेत्र में फैली सनसनी भय एवं दहशत का बना हुआ है माहौल।बसपा नेता की पिटाई से घायल अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी ने घटनाक्रम से जिले के उच्चाधिकारियों को कराया अवगत, आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कराये जाने की की मांग।जहांगीरगंज नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी के जिम्मे जहांगीरगंज नगर पंचायत के अलावा अशरफपुर किछौछा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी का भी है अतिरिक्त प्रभार।अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित नव सृजित जहांगीरगंज नगर पंचायत की पहली नगर पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुई है सुनीता देवी।सुनीता देवी ने जगदीशपुर गांव निवासी बसपा नेता सुनील मौर्य को बना रखा है अपना प्रतिनिधि जिसके कारण बसपा नेता सुनील मौर्य का नगर पंचायत के कार्यों में रहता है सीधा दखल, हर जायज नाजायज मांगे मानने को बिवश होते हैं नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी, जिसकी परिणिति आज आ गई अंततः खुलकर सामने।नगर पंचायत जहांगीरगंज के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी की ओर से दी गई तहरीर में आरोप है कि आज शुक्रवार को दिन में लगभग 2:00 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि बसपा नेता सुनील मौर्य, हिस्ट्रीशीटर सनी सिंह एवं तीन चार अन्य अज्ञात लोगों के साथ कार्यालय में आ धमके तथा उपस्थिति रजिस्टर को लेकर कहा सुनी करने लगे।अधिशासी अधिकारी का आरोप है कि बसपा नेता सुनील मौर्य ने अपने हिस्ट्रीशीटर साथी सनी सिंह एवं अन्य अज्ञात लोगों के साथ भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मार डालने की धमकी देकर निर्ममता पूर्वक लात-घूंसों एवं जूता चप्पल से पिटाई किया। इतना ही नहीं उपरोक्त आरोपितों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए उपस्थिति रजिस्टर तथा अन्य सरकारी अभिलेखों को भी फाड़ कर तितर-बितर कर दिया।नगर पंचायत कार्यालय में सरे आम नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की दबंगों द्वारा की जा रही निर्माता पूर्वक पिटाई एवं फैलाई जा रही अराजकता से नगर पंचायत कर्मी भी सकते में आ गए और भय एवं दहशत के कारण इधर उधर जान बचा कर भागने लगे।विडंबना है कि शारदीय नवरात्रि के मौके पर जहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बर्तने के निर्देश है वही जहांगीरगंज थाने से चंद कदमों की दूरी पर बसपा नेता एवं हिस्ट्रीशीटर तथा अन्य शरारती तत्वों द्वारा फैलाये जा रहे तांडव की पुलिस को काफी देर तक भनक भी नहीं लगी, दबंग शरारती तत्व सरकारी कार्यालय में तांडव मचाते रहे और पुलिस आराम फरमाती रही।घायलावस्था में अधिशाषी अधिकारी ने जहांगीरगंज थाने में पंहुच कर मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए तहरीर दिया तब जाकर पुलिस ने घायल अधिशासी अधिकारी का चिकित्सकीय परीक्षण करा कर आरोपी बसपा नेता सुनील मौर्य एवं हिस्ट्रीशीटर सनी सिंह समेत तीन चार अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया, हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी जिसके कारण जहांगीरगंज कस्बे में भय एवं दहशत का माहौल बना हुआ है।