विश्वकर्मा पूजा के पावन पर्व पर संत निरंकारी सत्संग भवन में सेवा कर दिया मानवता का संदेश
आजमगढ़।
ठेकमा ब्लाक अंतर्गत भगवान विश्वकर्मा के अवतरण दिवस के अवसर पर समाजसेवी एवं ग्राम प्रधान भीरा सुरेश सरोज द्वारा स्वयं एवं अपने प्रियजनो के साथ साथ पूजा अर्चन करने के पश्चात सेवा कार्य करके युवा पीढ़ी को अच्छे संस्कार देने का प्रयास किया गया है ,भीरा गांव में संत निरंकारी मिशन भीरा में सत्संग भवन की सजावट के लिए एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों एवं गमलों का वितरण किया गया ताकि सत्संग भवन को सुंदर एवं वातावरण को स्वच्छ बनाया जा सके समाजसेवी सुरेश सरोज द्वारा बताया गया कि यह सत्संग भवन एक तपोस्थल है यह समाज के लोगों को जीवन जीने के लिए उच्च संस्कार मिलते हैं इस तपो भूमि से प्रेरणा पाकर हम सेवा कर रहे हैं और हमें याद है कि जब कोरोना काल में लोगों को ऑक्सीजन खरीदनी पड़ रही थी तब लोगों को पेड़ पौधों से मिलने वाले मुफ्त ऑक्सीजन का महत्व पता चला इसलिए आज हम लोग भगवान विश्वकर्मा के प्रकट दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के निमित अपनी सेवाभेंट करते है।इस अवसर पर समाजसेवी सुरेश सरोज, राणा प्रताप सिंह , मखू सेठ साथ में मलसिंगार मास्टर सहित कई लोग मौजूद रहे।