छत से गिरे युवक को 108 एंबुलेंस ने पहुंचाया जिला अस्पताल
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर /102 और 108 एम्बुलेंस आपातकाल में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई गई एक निशुल्क योजना है। जो किसी भी तरह के मरीज को घटनास्थल से पास के स्वास्थ्य केंद्र या फिर हायर सेंटर तक पहुंचने का कार्य करता है। गाजीपुर में तैनात 102 और 108 एंबुलेंस के द्वारा लगातार इस तरह के कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुद्धवार को एक युवा जो छत से नीचे गिर गया था। जिसे गंभीर चोट आई थी। उसे 108 एंबुलेंस की मदद से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो और उसके पश्चात राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित जिला अस्पताल में पहुंचाया गया।
108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह 108 नंबर पर एक कॉल आया। बताया गया कि थाना बिरनो के बदधू पुर गांव के रहने वाले 24 वर्षीय शिवम जो रात में सोते समय किसी तरह छत से नीचे गिर गए थे। जिन्हें गंभीर चोट आई थी और उनके परिवार के लोगों ने 108 एंबुलेंस के लिए कॉल किया और कॉल आने के पश्चात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन राज विजय और पायलट अशोक बताए गए लोकेशन पर पहुंचे।और उसके पश्चात एंबुलेंस में रखे हुए स्ट्रेचर के मदद से उन्हें एंबुलेंस में शिफ्ट कराया । और रास्ते में ज्यादा दर्द होने पर आरसीपी पर कॉल करके इलाज के बारे में जानकारी लिया । और दिए गए जानकारी के अनुसार मरीज को दवा और इंजेक्शन देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो पहुंचाया । जहां पर डॉक्टरों ने फर्स्ट ऐड करते हुए जिला अस्पताल गाजीपुर के लिए रेफर कर दिया ।और उसके पश्चात इस एंबुलेंस की मदद से मरीज को अस्पताल के इमरजेंसी में दाखिल कराया गया।जहां पर डॉक्टर के द्वारा उसका इलाज कियाl