सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना ने थाना गम्भीरपुर में सुनी फरियाद, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गंभीरपुर से पदमाकर मिश्रा की रिपोर्ट
सम्पूर्ण समाधान दिवस (थाना दिवस)पर शनिवार को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा थाना गम्भीरपुर में सम्पूर्ण समाधान थाना दिवस पर जनता के समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।जानकारी के अनुसार आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने शनिवार को गंभीरपुर थाना पर संपूर्ण समाधान दिवस मे पहुंच कर जनता की समस्याओं को सुना थाना दिवस पर कुल आठ प्रार्थना पत्र आये थे जिसमें तीन प्रार्थना पत्र राजस्व से संबंधित थे व तीन प्रार्थना पत्र पुलिस से सम्बंधित आये थे। किसी भी प्रार्थना पत्र का मौके पर समाधान नहीं हुआ।पुलिस अधीक्षक द्वारा द्वारा जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल निष्पक्ष एवं न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण हेतु सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। उसके उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना गम्भीरपुर में रखे रजिस्टरों का अवलोकन किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।