Breaking News
Home / आजमगढ़ न्यूज़ / Atraulia / अतरौलिया। गरीब परिवार व मजबूर का बेटा पहले ही प्रयास में किया नीट परीक्षा पास, , घर पहुंचते ही लोगो ने किया गया जोरदार स्वागत।

अतरौलिया। गरीब परिवार व मजबूर का बेटा पहले ही प्रयास में किया नीट परीक्षा पास, , घर पहुंचते ही लोगो ने किया गया जोरदार स्वागत।


क्षेत्र के रतुवापर गांव निवासी दीपचंद पुत्र हरिश्चन्द्र गौतम जो अपनी मेहनत और लगन के बदौलत नीट परीक्षा में सफलता अर्जित की, इसके बाद उसे के जी एम यू लखनऊ में प्रवेश मिला। शनिवार को घर पहुंचते ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चन्द्र शेखर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने उसका माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया और उसे बधाई दी। दीपचंद की प्रारंभिक शिक्षा गाँव मे ही पूरी हुई । कक्षा 6 से इंटरमीडिएट तक कि पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय अंबेडकर नगर से पूरी हुई। फिर आगे की तैयारी हेतु बनारस चला गया , और पहले ही प्रयास में दीपचंद ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की
।दीपचंद दो भाई हैं दीपचंद के पिता हरिश्चंद्र मेहनत मजदूरी का कार्य करता है। वही इस कामयाबी से माता अनिता देवी भी काफी खुश हैं। दीपचंद ने बताया कि मैं अपने कामयाबी का श्रेय अपने परिवार व गांव के लोगो को देता हूं। पैसे के अभाव में जिस तरह मेरे माता-पिता व ग्रामीणों ने मेरी मदद की मैं उसका हमेशा आभारी हूं।
उन्हों ने कहा कि सभी लोग अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई करें क्योंकि पढ़ाई में सब कुछ है जो पढ़ेगा वही आगे बढ़ेगा। दीपचंद ने बताया कि मेरा लक्ष्य कार्डियोलॉजिस्ट की डिग्री हासिल कर सर्जन बनने की है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चन्द्र शेखर सिंह ने कहा कि यह गांव की बहुत बड़ी उपलब्धि है। एक गरीब परिवार का लड़का अपने परिश्रम व पढ़ाई की बदौलत यह मुकाम हासिल किया है। ऐसे परिवार को बहुत-बहुत बधाई।
पिता हरिश्चंद्र ने भावुक होते हुए कहा कि हमने बहुत बड़ी गरीबी झेली है किसी तरह से परेशानियों को झेलते हुए सूखी रोटी खाकर बच्चों को पढ़ाया लिखाया और मुझे यह उम्मीद थी कि बेटे को अवश्य सफलता हासिल होगी।
इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद अनुपम पाण्डेय, शिव मूरत, बनवारी, राकेश मिश्रा, विनोद सिंह ,रूद्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

आईडियल पत्रकार संगठन जनपद के कोने कोने से आये हुए पत्रकार साथियों की अपस्थिति हुई सम्पन्न अजय कुमार मिश्र ।

🔊 पोस्ट को सुनें रिपोर्टर राजू कुमार आजमगढ़ आईडीएल पत्रकार संगठन की एक दिवसीय जनपद …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow