महारुद्राभिषेक एवं शिव मंदिर का श्रृंगार 17 अगस्त को
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर /विगत वर्षो की भांति इस वर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशीके दिन शिव हनुमान मंदिर नई बस्ती विशेश्वरगंज मेशिव मंदिर का श्रृंगार एवं महारुद्राभिषेक का आयोजन दिनांक 17/8/2024 को सांय 4 बजे किया गया जिसमे अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु उपस्थिति होकर कार्यक्रम में सहभागिता कर पुण्य के भागी बने.महारुद्राभिषेक का कार्यक्रम विद्वान् ब्राह्मण के कर कमलों द्वारा वैदिक मन्त्रोंचरण के फलस्वरूप संपन्न होगा आयोजन को सफल बनाने हेतु भक्तजन एवं आयोजन समिति पूरे मनोयोग से लगी है उक्त सूचना आयोजन समिति के सदस्य अजीत नारायण लाल दी साथ सभी भक्तजनों से अनुरोध भी किया की अधिक
से अधिक संख्या में उपस्थिति होकर प्रसाद ग्रहण करे और पुण्य के भागी बने l