अम्बेडकर नगर न्यूज नवागत जहांगीरगंज खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार ने संभाला कार्यभार।
संवाददाता पंकज कुमार आलापुर अम्बेडकर नगर
अंबेडकर नगर जिले के विकास खण्ड जहांगीरगंज से स्थानांतरित हुए खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार कुशवाहा के स्थान पर अकबरपुर से स्थानांतरित होकर सतीश कुमार सिंह ने आज खण्ड विकास अधिकारी का पद संभाल लिया। आपको बता दें कि विकास खण्ड जहांगीरगंज मुख्यालय पर खण्ड विकास अधिकारी की कुर्सी संभालने के बाद नवनियुक्त खण्ड विकास अधिकारी ने कार्यालय से संबंधित सभी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। खण्ड विकास अधिकारी ने पद संभालने के बाद कहा कि शासन की रीतियों नीतियों को शासन की मंशानुसार जनमानस तक बिना किसी भेदभाव के पहुंचाना पहली प्राथमिकता होगी। शासन की मंशानुसार ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत के विकास कार्यों में गति प्रदान कर विकास कार्यो में किसी तरह की शिथिलता बर्दास्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर एडीओ पंचायत योगेन्द्र नाथ सिंह, सीडीपीओ विनोद कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रवींद्र कुमार चक्रवर्ती, एपीओ जहांगीरगंज सहित ग्राम पंचायत अधिकारी अनूप कुमार मिश्रा, आलोक उपाध्याय, प्रियंका श्रीवास्तव, रामजीत यादव, अंशिका श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान दिलीप चौरसिया, कन्हैयालाल स्वर्णकार, रामानंद यादव, अमरजीत यादव, नन्हे तिवारी, अश्वनी कुमार तिवारी उर्फ टिंकू, उपेन्द्र कुमार चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे।